खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का शानदार आगाज, 3000 खिलाडियों ने किया एकसाथ मार्च पास्ट | Jansagar News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 14, 2023

खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का शानदार आगाज, 3000 खिलाडियों ने किया एकसाथ मार्च पास्ट | Jansagar News |

खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का शानदार आगाज, 3000 खिलाडियों ने किया एकसाथ मार्च पास्ट | Jansagar News | Sports Competition Daksh |

Sports Competition Daksh in Fazalganj Stadium Sasaram


Sasaram (Rohtas) : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार (Art Culture and Youth Department Bihar) के तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता "दक्ष" का शानदार आगाज जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम, फजलगंज में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित District Magistrate Rohtas Dharmendra Kumar ने मशाल जलाकर एवं गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर जिले के 19 प्रखंडों के 3000 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप खेल को अपने जीवन का अंग बनाएं और अनुशासन पूर्वक खेल में हिस्सा लें और अपने जिले राज्य और देश का नाम रोशन करें। 


आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तर और राज्य स्तर पर होगा जहां वे प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिले के लगभग 90  शारीरिक शिक्ष/ शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन किया गया था। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डिजायर डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी कुणाल कुमार द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। तत्पश्चात जिले के राष्ट्रीय  खिलाड़ीयो ने  पूरे मैदान का चक्कर मशाल लेकर लगाया जिसमें आकाश कुमार, मुन्नी कुमारी, चांदनी कुमारी,अमन कुमार, प्रदीप कुमार तथा कुणाल कुमार शामिल रहे। 
Advt.

आज कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती,भारतोलन, शतरंज और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं कराई गई। आज सबसे पहले एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ मैं निधि कुमारी,कोचस प्रथम, अंजली कुमारी नोहटा ,द्वितीय और मित्तल कुमारी संझौली तृतीय स्थान पर रही, बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में शिखा कुमारी, कोचस ,प्रथम, प्रीति कुमारी ,काराकाट द्वितीय ,और मुन्नी कुमारी ,संझौली, तृतीय स्थान पर रही। बालिका अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में दुर्गा कुमारी तिलौथू प्रथम ,चंदा कुमारी सूरजपुरा द्वितीय और निशा कुमारी दावथ तृतीय स्थान पर रही। वही बालिकाओं के अंडर 19 वर्ग में 100 मीटर दौड़ के स्पर्धा में चांदनी कुमारी प्रथम ,पार्वती कुमारी चेनारी द्वितीय और काजल कुमारी संझौली तृतीय स्थान पर रही।



बालक अंडर-17 आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में नितेश कुमार बिंद कोचस प्रथम, मनजीत कुमार संझौली द्वितीय और विनय कुमार दावथ तृतीय स्थान पर रहे। बालक अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मी की स्पर्धा में चंदन कुमार प्रथम, आदर्श कुमार तिलौथू द्वितीय और निशांत कुमार दावथ तृतीय स्थान पर रह। 600 मीटर बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी संझौली प्रथम, प्रिया कुमारी कोचस द्वितीय ,सुषमा कुमारी बिक्रमगंज तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर बालिका अंडर 17 वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम, मंजू कुमारी संझौली द्वितीय और निशा कुमारी दावथ तृतीय स्थान पर रही।



 बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में प्रिया कुमारी कोचस प्रथम, प्रीति कुमारी संझौली द्वितीय और रानी कुमारी नोहटा तृतीय स्थान पर रही। भाला फेंक की स्पर्धा में बालकों के अंडर 17 आयु वर्ग में मोहित कुमार संझौली प्रथम, शुभम कुमार बिक्रमगंज द्वितीय और प्रेम कुमार तिलौथू तृतीय स्थान पर रहे, लंबी कूद बालक अंडर-17 आयु वर्ग में यीशु कुमार बिक्रमगंज प्रथम ,विजय कुमार अकोढ़ी गोला द्वितीय और प्रेम कुमार तिलौथू तृतीय स्थान पर रहे। बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में प्रिया कुमारी संझौली प्रथम स्थान, बिंदु कुमारी कोचस द्वितीय स्थान और अलका कुमारी तिलौथू तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी की प्रतियोगिता में बालक अंडर14 वर्ग में काराकाट चेनारी को 25-11 बिक्रमगंज ने दावथ को, काराकाट ने राजपुर को शिवसागर ने रोहतास को संझौली ने कोचस को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया ।


कबड्डी के बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में दावथ ने सासाराम को, चेनारी ने नोहटा को, कोचस ने अकोढ़ी गोला को, सूरपुरा ने रोहतास को, डेहरी ने कोचस को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालक अंडर-17 आयु वर्ग में फुटबॉल की प्रतियोगिता में सासाराम और डेहरी की टीम अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई। समाचार लिखे जाने तक खो खो और बैडमिंटन की स्पर्धाए चल रही थी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 7:30 बजे से आरंभ होगी।

-Ratnesh Raman Pathak 

Post Bottom Ad