होली का हुडदंग पड़ा भारी, मारपीट में 30 लोग हुए घायल | Jansagar News |
Rajpur (Rohtas): प्रखंड अंतर्गत होली के त्यौहार पर हुए हुडदंग में विगत तीन दिनों के भीतर हुए मारपीट में तीस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.चिकित्सकों द्वारा इनमें से छः लोगों को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.
जानकारी प्रदान करते हुए स्थानिय पीएचसी में तैनात एएनएम मारग्रेट बारा एवं शिव कुमारी ने बताया कि सात मार्च को बघैला थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में हुए मारपीट में घायल मुकेश चौधरी,कमलेश चौधरी,आकाश कुमार व विशाल कुमार का ईलाज किया गया है.आठ मार्च को राजपुर थाना क्षेत्र के बनौली टोला गांव में हुए मारपीट में घायल विकास कुमार,राजनडिह के मनु कुमार,गिरीश मोहन,अमरपुर के दीपक कुमार व अमाडी गांव के ललित मोहन,शारदा कुमार,लालमुनी देवी,संतोष कुमार,कलिता देवी,माया देवी,बिहारी राम का ईलाज हुआ है.
वहीं नौ मार्च को पकड़ी गांव में हुए मारपीट में घायल सरपंच सुरेन्द्र राम,बुधिया देवी,रंजित गुप्ता,संजय साह,अक्षय प्रजापति,रिता देवी,सुभागो देवी,मंजी प्रसाद,दसई राम का ईलाज हुआ.वहीं गंभीर रूप से जख्मी पकड़ी गांव निवासी राजेश साह,मनु राम,धर्मशिला देवी,दीपक राम,भालू राम व गोपाल राम को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.
वहीं बधैला थाना क्षेत्र के धावा गांव में होली के दौरान बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने उमाशंकर सिंह के मकान में आग लगा दिया.जिससे मकान में रखा अनाज,कपड़े,गहना व नगदी समेत लाखों का समान जल कर राख हो गया.
मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सभी मारपीट के मामले में दोनों पक्ष के बीच पंचायती कर सुलह समझौता कर लिया गया है.किसी ने प्राथमिकी नहीं दर्ज कराया है.
-Rajnikant Tiwari