राजपुर बाज़ार में दर्जनों जगह जल जमाव, पैदल चलना भी मुहाल | Rajpur News | Latest Hindi News Rajpur Rohtas Bihar |
Rajpur (Rohtas) स्थानीय बाजार की सड़को पर दर्जनों जगह नाली जाम होने से पानी ओवरफ्लो हो जलजमाव हो रहा है.डिहरी रोड में शांतिनिकेतन के नजदीक,कचहरी मोड़ पर पोस्ट ऑफिस के समीप जिला परिषद भवन के पास,स्थानीय चौक से पश्चिम दिशा में गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर नागेंद्र चौधरी के घर के समीप,नोखा रोड में मुख्य पथ पर एसबीआई सेवा केंद्र के नजदीक,हाई स्कूल गेट समेत अन्य कई जगहों पर आम जनता कीचड़ युक्त सड़क पर चलने को मजबूर हैं.
पथ निर्माण विभाग पीडब्ल्यू द्वारा बाजार के डेहरी,नोखा एवं नासरीगंज रोड में सड़क के दोनो छोर पर नाली निर्माण कराया गया है.उक्त नाली का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क को जल जमाव से बचाये रखने हेतु किया गया है.वहीं बजार समेत अन्य रोड़ में भी सरकारी स्तर पर नाली निर्माण किये गये हैं.बावजूद भी सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
समस्या को लेकर उमेश गुप्ता ,मुन्ना सिद्दीकी,भाई जयराम सिंह अकेला,अजीत कुमार,सनी वर्मा समेत अन्य लोगों ने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने गलत दिशा में नाली का ढलान प्रदान कर दिया है.जिस कारण नाले में हमेशा गर्दन तक पानी भरा रहता है.जरा सा अवरोध होते हीं पानी सड़क पर जमा होने लगता है.बाजार में अन्य नालियों की साफ-सफाई की स्थिति भी दयनीय है.
समस्या जब अपना हद पार कर जाता है तो जनप्रतिनिधियों द्वारा कभी-कभी साफ सफाई करा दी जाती है.लेकिन नालियों की साफ-सफाई कि कोई सुनियोजित योजना सरकारी स्तर पर मौजूद नहीं है.
मामले में विभाग के कार्यपालक इंजीनियर मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि उक्त स्थल पर जलजमाव होने की जानकारी उन्हें है.जल्द हीं इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा.
-रजनीकांत तिवारी