प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आर्डर कॉपी को जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 25, 2023

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आर्डर कॉपी को जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध | Rohtas News |

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आर्डर कॉपी को जलाकर शिक्षकों ने किया विरोध | Rohtas News | Teachers Protest Against Director of Primary Education |

Rohtas News Today Live

Rajpur(Rohtas) : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा शनिवार को बीआरसी कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर बैठ एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.साथ हीं 19 अक्तूबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करने में असफल रहे शिक्षकों को हटाने के निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के प्रति को जलाकर विरोध जताया गया.


मौके पर मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए टसनस गोप गुट के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि विभाग हम टी इ टी शिक्षको के खिलाफ लगातार साजिश कर रहा है.नियुक्ति की बात करके हमे नियोजित शिक्षक बनाया गया.फिर वेतनमान देने के समय ग्रेड पे के लिए दो वर्ष की सेवा की बाध्यता लगा दी गई.बाद में न्यायालय के निर्णय के बावजूद भी हम शिक्षकों को विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने के लाभ से वंचित किया गया. इंडेक्स मामले में भी टेट शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इंडेक्स 3 की बाध्यता लगाकर ठगने का काम किया गया.अभी ताजा मामला एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको के वेतन कटौती एंव वेतन पुनर्निधारण का है.

ADVT.




बीआरपीएसएस के प्रखंड अध्यक्ष अनवर खान कहा कि हमलोग प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र की प्रति जला कर विभाग और सरकार से मांग करते हैं कि एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षको के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि में संशोधन कराते हुए 31 मार्च 2019 से हमें प्रशिक्षित माना जाए और हमारे वेतन पुनर्निर्धारण के बारे में इस तरह से सोचने की गलती न की जाए.नहीं तो हम चरणबद्ध आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे.और हमारी यह लड़ाई एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के सभी समस्याओं के समाधान तक अनावरत जारी रहेगी.


मौके पर वललीउल्लाह अंसारी,परवेज आलम,यूनिस जलील,लखनलाल कुमार,अहमद,सोनी कुमारी,अजीत कुमार द्विवेदी समेत अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे.

-Rajnikant Tiwari

Post Bottom Ad