आरपीएफ टीम ने E-Ticket दुकानदार को किया गिरफ्तार | Rohtas Hindi News |
Rajpur (Rohtas) :आरपीएफ टीम डेहरी ऑनसोन द्वारा सोमवार को स्थानीय बाजार में ई टिकट के माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग करने वाले कई दुकानों में छापेमारी की गई.रेल पुलिस की टीम ने राज फोटोस्टेट एंड डिजिटल सेवा केंद्र पर घंटों सर्च अभियान चलाया.
दुकानदार मोहम्मद मुख्तार आलम ने बताया कि लगभग दो घंटे रेलवे टीम द्वारा पर्सनल आईडी,सीएससी सेंटर के सिस्टम की जांच की गई.बाद में रेल टीम ने बाजार के चौक स्थित तिवारी मार्केट में जनजीवन सुविधा केंद्र पर छापेमारी की.जहां जांच के उपरांत संचालक गुड्डू यादव नामक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि रेल पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी में सहयोग हेतु सूचना प्रदान किया गया था.
-Rajnikant Tiwari