नगर पंचायत चेनारी में आम सभा आयोजित,कई मुद्दों पर अहम् चर्चा | Nagar Panchayat Chenari News |
चेनारी अब नगर पंचायत हो गया है और पार्षद उपमुख्य पार्षद अपने अपने काम मे लग गए है, हालांकि इस कड़ी में वार्ड पार्षद भी कम नजर नही आ रहे है।
आज नगर पंचायत चेनारी के वार्ड संख्या 11 की वार्ड ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया,जिसमें वार्ड के जनता के साथ-साथ नगर पंचायत चेनारी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन उर्फ़ टुन्नू डॉक्टर, उप मुख्यपार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी जयसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कुमार और समाजसेवी अनुज श्रीवास्तव उपस्थित थे।
![]() |
Advertisement |
आज के इस आमसभा में नगर पंचायत चेनारी के ward no 11 के विकास के मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया जिसमे ward no 11 में रोड, नली, गली, चापाकल इत्यादि समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
आज के इस आम सभा का मुख्य बात ये रहा कि इस बैठक में उस वार्ड के लोगों से उनके वार्ड की समस्या पूछी जा रही थी जिसे चिन्हित कर के आगे उसपर उचित निदान किया जाएगा।
--Brajesh Kumar Gaurav