Rohtas में छः बच्चों की माँ मुन्नी देवी अपने यार के साथ हुई फरार | Rohtas News | Viral News |
दीपन राम पत्नी और बच्चों के भरण-पोषण एवं बच्ची की शादी के लिए के लिए प्रत्येक माह खाते में पैसा भेजा करता था। लेकिन पिछले 27 जनवरी को दीपन राम की पत्नी नगद तकरीबन 10 हज़ार रुपये नगद, जेवरात एवं बैंक पासबुक लेकर घर से चली गई। जिसकी खोजबिन परिजनों द्वारा रिश्तेदार सहित अन्य जगहों पर की गई। लेकिन मुन्नी देवी का कोई अता पता नहीं पता चल सका।
दीपन राम के बच्चों ने बताया कि उसकी माँ मुन्नी देवी दो मोबाइल फोन रखती थी।एक अपने पति और रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए तो दूसरे मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से हमेशा बात करती रहती थी। दीपन राम ने बताया कि उसकी पत्नी मुन्नी देवी का अवैध संबंध किसी अन्य व्यक्ति के साथ था। जिसके साथ वो फरार हो गई है। जिसको लेकर दीपन राम ने नासरीगंज थाने में आवेदन देकर पत्नी द्वारा लेकर भागे गए पैसे और बैंक में जमा पैसे की निकासी पर रोक लगाने की माँग की है।
दीपन राम ने बताया कि प्रत्येक माह हुआ अपने कमाई का हिस्सा बैंक खाते में भेज रहा था। ताकि उसकी बेटी की शादी कर सके। अभी बैंक खाते में तकरीबन 45 हज़ार रुपये जमा है।इसीलिए दीपन राम ने थाने और बैंक में आवेदन देकर पैसे की निकासी पर रोक लगाने की माँग की है। वही दीपन राम के बच्चे अपनी भागी हुई मां मुन्नी देवी को वापस आने की अपील कर रहे हैं। बताते चलें कि दीपन राम पूर्व में डालमियानगर ओ.पी.अंतर्गत रजवरवा बिगहा अपने परिवार के साथ रह रहा था। लेकिन अब वह नासरीगंज थाना अंतर्गत पडूरी टोला में अपने परिवार के साथ रहा करता है।
Rahul Tiwari