जेल में पड़ा छापा तो कैदी ने निगल लिया मोबाइल, PMCH रेफ़र | Hindi News Gopalganj Bihar | Jansagar News |
डॉक्टरों ने एक्सरे कराया तो मोबाइल जैसा पार्ट पेट में दिखने के बाद ऑपरेशन के लिए PMCH रेफर कर दिया | तीन साल से जेल में बंद कैदी कैसर अली नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रवा रफ़ी गाँव का रहने वाला है |
पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी 2020 को नगर थाने की पुलिस ने हजियापुर गाँव के पास से स्मैक के साथ दूसरी बार कैसर अली को गिरफ्तार किया था | तब से वह जेल में बंद है | जेल के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसने चायनीज़ मोबाइल मंगा लिया और उसी से बात करने लगा | कैदी के पास मोबाइल होने की जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने इसकी जाँच की,उसी दौरान कैदी ने मोबाइल निगल लिया |
वही सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है की कैदी के एक्सरे जाँच में मोबाइल जैसा दिखा . फ़िलहाल कैदी के ऑपरेशन के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर बेहतर ईलाज के लिए PMCH पटना रेफर किया जा रहा है, वही कैदी के पास पेट में मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है .जेल के अंदर कैदी के पास फोन कैसे पंहुचा ,अधिकारी इसकी जाँच कर रहे है |
Jansagar News Desk