Rohtas Police पर भारी पड़े शराब कारोबारी, दुर्घटना के बाद भी गाड़ी बदल कर शराब ले भागे तस्कर | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

Rohtas Police पर भारी पड़े शराब कारोबारी, दुर्घटना के बाद भी गाड़ी बदल कर शराब ले भागे तस्कर |

Rohtas Police पर भारी पड़े शराब कारोबारी, दुर्घटना के बाद भी गाड़ी बदल कर शराब ले भागे तस्कर | 

Rohtas Police

रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र में आज की हुई दुर्घटना से  साबित होता है की शराब माफिया की ताकत को प्रदर्शित करते हुए पुलिस को बौनी साबित कर रही है। 
दुर्घटना होने के बाद शराब माफिया द्वारा वाहन से शराब दूसरे बहन में लाद कर के लेकर निकल गए। वहीं पुलिस को इसकी पता भी नहीं चला जो कि पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। जिले के नए पुलिस कप्तान विनीत कुमार पुलिस को मुस्तैद करने के लिए बैठक और कई तरीके से पुलिस कार्यशैली को बदलने में लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस पर शराब माफिया भारी पड़ते दिख रहे है। जो की घटना में साफ दिखाई दे रही है कि दुर्घटना के बाद पुलिस को पता नहीं चली और शराब माफिया दूसरे गाड़ी पर शराब को लाद करके निकल गए।




घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भानस ओपी अंर्तगत कटियारा गांव के समीप बुधवार को दूध से लादा पिकअप वैन तथा शराब से भरा सुमो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजीत पाल ग्राम इंदौर थाना इटाडी जिला बक्सर के रूप में हुई है। मृतक के भाई धनजी पाल ने बताया कि नित दिन की तरह दूध से लादा पिकअप वैन इंदौर से कोचस सुधा डेयरी मे दुध लेकर जा रहे थे तभी कोचस की तरफ से तेज गति में आ रही शराब से लदा सुमो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप वैन रोड किनारे चाट में जा पलटी।


मृतक के भाई ने यह भी बताया कि पिकअप वैन पलटने के बाद शराब माफियाओं ने अपने बचाव को लेकर मेरे भाई को पिकअप से बाहर निकाल मार डाला। यहां तक की मारने के बाद सुमो से भरा शराब को भी शराब माफिया लेकर भाग निकले। जिसमें कुछ शराब के बोतलें गाड़ी में पड़ी हुई है।भानस ओपी अध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने सुमो गोल्ड से दस पीस किंगफिशर केन अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। अभी तक परिवार वालों के तरफ से थाने में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही आवेदन प्राप्त होती है वैसे ही कार्रवाई की जाएगी।

-अजय भट्ट की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad