कल आ रहे हैं अमित शाह, पोस्टरमय हुआ राजधानी पटना | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 24, 2023

कल आ रहे हैं अमित शाह, पोस्टरमय हुआ राजधानी पटना |

महागठबंधन और BJP की रैली 25 फरवरी को: अमित शाह Amit Shah के स्वागत में बैनर पोस्टर से पटा पटना से लेकर बाल्मिकिनगर




PATNA
:-आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में भी तैयारी शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 25 FEBRUARY का दिन बिहार की राजनितिक गलियारों के लिए काफी अहम है,क्योंकि इसदिन बीजेपी और बिहार कि सतारूढ़ महागठबंधन की तरफ से बहुत बड़ा आयोजन किया जा रहा है.जिसके तहत महागठबंधन के द्वारा पूर्णियां में महारैली हो रही है

25 को पूर्णिया में होने वाली महारैली में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की JDU एवं RJD के साथ-साथ CONGRESS , वामपंथी और जीतनराम मांझी की HAM पार्टी भी शामिल हो रही है लेकिन इसी बिच तेजश्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मुद्दे पर महागठबंधन के मुख्य घटक दल आरजेडी और जेडीयू नेताओं के बीच बयानबाजी चल रही वही BJP भी रोज नए नए पैतरे अपना रही है जिसके फलस्वरूप 25 फरवरी को ही केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर बाल्मिकिनगर आ रहें हैं.




अमित शाह अपने इस दौरे में चंपारण क्षेत्र के वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में एक अथाह जनसभा को संबोधित करेंगे , जहाँ उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री और Bihar BJP के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे. इसके बाद अमित शाह पटना में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम मे शामिल होंगे .जहाँ अमित भाई शाह किसानो और मजदूरो को साधने का भरपूर प्रयास करेंगे . इस समागम के संयोजक राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर Rajyasabha MP Vivek Thakur को बनाया गया है.



केंद्रीय मंत्री अमित भाई शाह के बिहार आगमन को लेकर पटना की सडकें उनके समर्थको द्वारा लगाये गये बैनर और पोस्टर से पटी हुई है. वहीं बाल्मिकिनगर में होने वाली जनसभा को लेकर भी बहरहाल पटना वाला ही हाल है बाल्मिकिनगर में भी विशेष तैयारी की जा रही है. इस आयोजन की सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा के कई बड़े नेता इस इलाके का दौरा कर जायजा ले चुकें हैं.



 





जबसे नितीश कुमार ने NDA से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाया है तभी से भाजपा का केंद्रीय नेतृत्त्व बिहार की तरफ जोर शोर से केन्द्रित है, इसी कड़ी में भाजपा कई दिग्गज बिहार का दौरा कर रहे है.थोड़े दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष J P NADDA बिहार का दौरा किये थे . अमित शाह के आगमन से पहले ही बिहार में नया खेला शुरू हो गया है जिसके तहत VIP के मुकेश शाहनी को Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है ,वही भाजपा के लोग नितीश की पार्टी से अलग पार्टी बनाने वाले उपेन्द्र कुशवाहा को भी साधने में जुटी है .वही भाजपा पूरी कोशिश कर रही है की चिराग और पशुपति परस के बिच भीं समझौता कराकर उन्हें एक मंच पर लाया जाये ताकि बिहार में एक बार फिर से 2014  और 2019 जैसे परिणाम मिल सके .

Jansagar News Desk



Tags: Amit Shah Rally in Bihar, Home Minister Amit shah in Valmikinagar, Bihar BJP News, Tejashwi Yadav Today Speech, Breaking news Bihar Today Live,

Post Bottom Ad