जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए छात्र छात्राएँ | Rajpur Block News | Hindi News Rohtas |
Rajpur(Rohtas): स्थानीय बाजार के शौणडिक उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित हुआ.जिसका उद्घाटन प्रमुख कुंती देवी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचितानन्द साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के अंडर 14,17 एवं 19 उम्र वर्ग के छात्र छात्राएँं सम्मिलित हुई.प्रतियोगिता के प्रथम दिन सोमवार को सभी विद्यालयों के गेम टीचर के उपस्थिति में एथलेटिक्स अन्तर्गत सम्मिलित लंबी कूद,ऊंची कूद,सौ,दो,चार एवं आठ सौ मीटर की दौड़ समेत अन्य कई तरह के खेल कूद कराये गये.मंगलवार एवं बुधवार को शतरंज,कबड्डी,खो-खो,बैडमिंटन,वाॅलीबाल एवं फुटबॉल समेत कई अन्य खेल आयोजित हुए.
इस दौरान अंडर 14 एवं 17 कुल 22 प्रथम विजेता छात्र छात्राओं व उनके टीम को बीईओ ने मेडल समेत अन्य उपहार प्रदान करते हुए सम्मानित किया.सभी छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया.
--Rajnikant Tiwari