Nokha के हासमी चौक से सोलर प्लेट की चोरी | Rohtas News |
रोहतास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कितनी चुस्त दुरुस्त है,इसकी पोल अक्सर अपराधी खोल ही देते हैं | पुलिस आराम फरमाती है और चोर आराम से अपना काम करके निकल जाते हैं | रविवार के रात हासमी चौक स्थित परी मेडिकल शॉप के ऊपर से चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर लिया है | सोलर प्लेट चुराने के क्रम में चोरों द्वारा दुकान का पोस्टर भी फाड़ दिया गया है |
सोमवार सुबह दूकानदार जब दुकान पहुंचा तो मामला प्रकाश में आया | दूकानदार डॉ सैफ अली ने घटना की सुचना स्थानीय थाना को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दे दिया है | पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है | थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की सोलर प्लेट को सूर्य मंदिर पार्क से बरामद कर लिया गया है | घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए तफ्तीश की जा रही है |
इधर स्थानीय दुकानदारों ने बताया की ऐसी घटना आम बात हो गई है | चोरों के दिल से पुलिस का भय समाप्त हो चूका है | ऐसे में व्यवसाई वर्ग लगातार शिकार बन रहे हैं | पुलिस को चौकसी बढ़ाने की जरुरत है | अगर कोई मामला आता है तो उसको गंभीरता से लेते हुए धर पकड़ भी करने की जरुरत है |
--नसीम की रिपोर्ट
![]() |
ADVT. |