Rajpur व्यापार मण्डल चुनाव हेतु पहले दिन एक अधयक्ष व पांच सदस्य ने किया नामांकन | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 3, 2023

Rajpur व्यापार मण्डल चुनाव हेतु पहले दिन एक अधयक्ष व पांच सदस्य ने किया नामांकन | Rohtas News |

Rajpur व्यापार मण्डल चुनाव हेतु पहले दिन एक अधयक्ष व पांच सदस्य ने किया नामांकन | Rohtas News | Hindi News Sasaram Bihar |

rajpur Vyapar Mandal Chunav Nomination


Rajpur (Rohtas): व्यापार मण्डल अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव को ले मंगलवार को पहले दिन अधयक्ष पद के लिए पंडरिया पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नमांकन दाखिल किया.




एआरओ सह बीएओ अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष सहित कुल छ लोगों ने अपने उम्मीदवारी का नामांकन पत्र दाखिल किया है.जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पंडरिया पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह तथा सदस्य के लिए बरना पैक्स अध्यक्ष आयूष राज गोलू,मंगरवलिया से रविशंकर दुबे,तराव के धनंजय राय,सियावक से मनमोहनी देवी,सुनिता देवी तथा सतेन्द्र सिंह ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया.चार जनवरी तक नामांकन होगा.पांच व छः जनवरी को नाम वापसी व छंटनी तथा 18 जनवरी को मतदान होगा.



चुनाव को ले अभी तक कुल तेरह लोगो ने नाजिर रसीद कटा रखा है.व्यापार मण्डल अध्यक्ष चुनाव का नामांकन होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अन्य पैक्स अध्यक्षों को अपने पाले में गोलबंद करने के लिए पुरी ताक़त झोंक दी है.चुनाव में छोट भैया नेता की भी ख़ूब चांदी कट रही है.

-Rajnikant Tiwari 

Post Bottom Ad