किसान गोष्ठी में प्राकृतिक खेती पर हुई चर्चा | Rohtas District | Rajpur Block News |
Rajpur(Rohtas) : प्राकृतिक खेती विषय पर बुधवार को क्षेत्र के पडरिया बजार स्थित सामुदायिक भवन पर किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ.जिसका उद्घाटन प्रखंड आत्मा अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए आत्मा अध्यक्ष ने कहा प्राकृतिक खेती अब हमारे जीवन की जरूरत बनती जा रही है.किसान खाद का उचित मात्रा में उपयोग करें. ज्यादा उत्पादन के लालच में अधिक खाद डालने से हानि हो रही है.जिसे किसानों को समझना होगा.अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती की जरूरत आन पडी है.जिसके लिये बिजामृत एवं जीवामृत जैसे प्राकृतिक उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए.
गोष्ठी के दौरान मौके पर मौजूद किसानों के बीच प्राकृतिक खेती के लिए आत्मा योजना से फार्मर इंटरेस्टेड ग्रूप एवं फूड सुरक्षा ग्रूप का निर्माण किये जाने एवं बागवानी मिशन की जानकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पाल द्वारा दी गई.
अमृत कुमार पाल एवं प्रवीण कुमार ने मिट्टी जांच,बीज,खाद इत्यादि के बारे में बताया. सहायक तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार पटेल ने प्रशिक्षण,परिभ्रमण,किसान पाठशाला आदि के बारे में जानकारी प्रदान की.
मौके पर क्षेत्र के किसान राजेश कुशवाहा,संतोष पांडेय,ब्रज किशोर पाण्डेय,पप्पू सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.
--Rajnikant Tiwari