छः माह से बन रहा है सड़क,पथ पर चलने वाले फाक रहे हैं धूल | Rohtas Hindi News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 30, 2023

छः माह से बन रहा है सड़क,पथ पर चलने वाले फाक रहे हैं धूल | Rohtas Hindi News |

छः माह से बन रहा है सड़क,पथ पर चलने वाले फाक रहे हैं धूल | Rohtas Hindi News | Road Construction Works Pending in Rajpur 

Rajpur Hindi News Rohtas

राजपुर दयालगंज नहर पुल से बेनसागर संझौली तक के लिये नौ किलोमीटर के नहरी पथ विगत छः माह से निर्माणाधीन है.सड़क पर काफी धूल उड रहे हैं, जिसे लोग नहीं चाहते हुए भी फाकने को मजबूर हैं.लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि निर्माण एजेंसी द्वारा आखिर कब तक उक्त सड़क का कालीकरण कम्प्लीट किया जायेगा.



क्षेत्र निवासी बृजभूषण तिवारी, बीरेन्द्र तिवारी, भाई जयराम सिंह अकेला,दिनेश तिवारी, अतुल चौबे, पंकज राय,अनिल राय समेत अन्य ने बताया कि लगभग चार करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य सितम्बर 2022 में विभाग द्वारा शुरू किया गया है.निर्माण के लिये संवेदक द्वारा सबसे पहले जेसीबी मशीन लगा सड़क को उखाड़ दिया गया.मतलब आप सभी समझ सकते हैं कि अब उस सड़क पर चलना मुश्किल कार्य हो गया.
ADVT.

फिर कछुआ गति से सड़क निर्माण के लिये आगे की प्रक्रिया शुरू हुई.तब तक निर्माण एजेन्सी को ढंढ ने जकड़ लिया.और कार्य बंद कर दी गई.उक्त पथ संझौली बिक्रमगंज के लिये सासाराम पटना स्टेट हाइवे से जोडता है,जिस कारण दिनों भर हजारों वाहनों की कतार लगी रहती है.वाहनों के आवाजाही से सड़क धूल-धूल बना हुआ है.जिस कारण बाईक से,साईकिल व पैदल चलने वालों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है,साथ हीं लोग अपनी आंखे बन्द कर उक्त सड़क पर कुछ दुरी तक गुजरने को मजबूर हो रहे हैं.ऐसे में निर्माण एजेंसी क्षेत्र के लोगों को मौत बांट रही है.



उन्होंने कहा कि मनमाने तरीके से किये जा रहे सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार 22 अक्तूबर को सड़क निर्माण का शिलान्यास करने आये क्षेत्रीय सांसद महाबली सिंह के समक्ष भी किया था.जिस पर सांसद महोदय ने इसे ठीक तरीके से कराने का आश्वासन जनता को दिया था.बावजूद भी सड़क निर्माण में कोई सुधार नहीं हुआ है.संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी को डेवलप किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के नाम पर संवेदक द्वारा नहर किनारे लगे पेड़ पौधे को भी कई जगहों पर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है.
ADVT.


मामले में विभाग के स्कयूटीव इंजिनीयर राम विनय सिंह ने कहा कि काफी ठंढा बढ़ जाने पर कालीकरण का कार्य सड़क टूटने के डर से नहीं किया जाता है.अब जल्द हीं उक्त पथ का कालीकरण संपन्न कर लिया जायेगा.

--Rajnikant Tiwari

Post Bottom Ad