चेनारी में पुलिस चौकीदार ने दुसरे के तालाब से जबरन निकाल लिया हजारों की मछली, थाना ने नहीं लिखा FIR | Rohtas News |
Chenari (Rohtas): वैसे तो पुलिसिया गुंडई की चर्चा किसी से छिपी नहीं है | लेकिन ताज्जुब की बात यह है की इस गुंडई में पुलिस महकमा का चौकीदार भी पीछे नहीं है | मीडिया रिपोर्ट्स में आपने दरोगा से लेकर सिपाही तक के वर्दी के रौब वाली खबरों को देखा होगा लेकिन आज आपको एक अदना सा चौकीदार के दबंगई के बारे में अवगत कराते हैं |
पूरा मामला चेनारी थाना क्षेत्र के चेनारी गांव से ही जुड़ा हुआ है | भरंदुआ निवासी रघुबर प्रसाद के निजी तालाब में करीब एक लाख रुपये की मछलियाँ पल रही थी | जिसे चेनारी डीह निवासी नरेंद्र पासवान उर्फ़ नारद पासवान ने अपने बेटों के साथ मिलकर तालाब से ,मछलियाँ निकाल कर बेच दिया है | इसबात का विरोध करने पर नरेंद्र पासवान मारपीट पर उतारू हो गया था | नरेंद्र पासवान चेनारी थाना का चौकीदार है और बिना आधार के तालाब पर अपना मालिकाना हक जताता है |
पीड़ित रघुबर प्रसाद ने बताया की दिनांक 22 दिसम्बर को ही नरेंद्र पासवान ने तालाब से मछली मारने का धमकी दिया था,जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गई थी | थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को तालाब पर जाने से रोक लगाई गई थी | इसके बावजूद भी 28 दिसम्बर को नरेंद्र पासवान ने अपने लोगों के साथ मिलकर जबरन मछलियाँ निकाल लिया | जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुनः थानाध्यक्ष से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई है |
पुनः 6 जनवरी को नरेंद्र पासवान द्वारा तालाब से मछलियाँ निकाली गई | दोनों बार में करीब एक लाख रुपयों की मछलियाँ आरोपी चकुदार द्वारा निकाल कर बेचा गया है | स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिलता देख पीड़ित रघुबर प्रसाद ने शाहाबाद के DIG से गुहार लगाई है | DIG द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है और उचित कार्यवाई का भरोषा भी पीड़ित को दिया गया है |
--रत्नेश रमण पाठक