कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर घूमना पड़ा महंगा,चली गई जान | Rohtas News | Patna-BBU Intercity Express Accident |
सासाराम पटना रेलखंड Sasaram-Patna Rail Line पर आज फिर सुबह एक रेल दुर्घटना सामने आई है | संझौली हाल्ट के पास एक युवक की मृत्यु ट्रेन के चपेट में आने से हो गई है | प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह में संझौली का ही एक युवक कान में इयर फोन लगाकर रेलवे लाइन पर घूम रहा था,तभी पटना सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस Patna-Sasaram Intercity Express गुजर रही थी | जिसके चपेट में आने से उक्त युवक की मौत हो गई है |
घटना के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में मृतक की लाश फंसी रही,जिसे नोखा स्टेशन Nokha Railway Station पर ट्रेन रुकने के बाद निकाला गया है | चुकी संझौली हाल्ट पर ट्रेन का ठहराव नहीं था इसलिए घटना के बाद नोखा में ट्रेन रुकी | घटना की सुचना मिलते ही नोखा थाना की पुलिस ने सुचना पाकर रेलवे पुलिस के सहयोग से शव को पोस्ट मोरटम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है |
मृतक का नाम राधेश्याम कुमार पिता प्रह्लाद शर्मा, संझौली गांव के निवासी हैं | घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है |
नसीम खान की रिपोर्ट .....