बिहार में करोड़ो का शराब खपाने वाला U.P का माफिया पकड़ा गया, 20 दिन बाद मिली सफलता | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 8, 2022

बिहार में करोड़ो का शराब खपाने वाला U.P का माफिया पकड़ा गया, 20 दिन बाद मिली सफलता |

बिहार में करोड़ो का शराब खपाने वाला U.P का माफिया पकड़ा गया, 20 दिन बाद मिली सफलता |  Sharab Mafiya Giraftaar | Madhubani Police Arrested Sharab Mafiya |

Breaking News Bihar


Breaking News Bihar : बिहार में शराब माफिया के खिलाफ मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से कुख्यात शराब तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस ने 20 दिनों की लंबी कवायद के बाद विक्रम सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया।



जिला के लखनौर थाना के नामजद कुख्यात शराब तस्कर को मधुबनी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गजियाबाद से गिरफ्तार किया है। झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि यूपी से विक्रम सिंह राठौर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन बाद पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गजियाबाद के नन्दग्राम थाना क्षेत्र के ऑफिसर सिटी स्थित फ्लैट न0 308 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।




एसडीपीओ आशीष आनंद (SDPO Ashish Anand) ने बताया कि लखनौर थाना के बिहारपुर गांव के नेमुआ पोखर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक कंटेनर और पिकप भान में भारी मात्रा में 176 कार्टन में कुल 1700 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाईक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्करों में बिहारपुर गांव निवासी अजित कुमार और रमाकांत रमन और फुलपरास थाना के भूपेश कुमार शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद इस मामले में कुल 23 लोगों को अभियुक्त बनाया था।



इस पूरे शराब सप्लाई गिरोह का मास्टर माइंड शराब माफिया यूपी के गजियाबाद Ghaziabad का रहने वाला विक्रम सिंह राठौर था। माफिया भारी मात्रा में विभिन्न तरह के वाहन से बिहार में शराब खपाने का काम लगातार कर रहा था। लखनौर थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने इस मुख्य शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिये एक टीम गठित कर गजियाबाद भेजा । करीब 20 दिन बाद पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गजियाबाद के नन्दग्राम थाना क्षेत्र के ऑफिसर सिटी स्थित फ्लैट न0 308 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।

Jansagar News Desk

Post Bottom Ad