शिवसागर सड़क हादसा: कैमूर के दो युवकों की मौत के बाद धू-धू कर जला ट्रक | Rohtas News | Accident in Shivsagar Rohtas |
रोहतास (सासाराम): आज सोमवार को अहले सुबह नेशनल हाईवे 2 पर शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के टेकारी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है | मृतक कैमूर जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं |घटना के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक को फूंक दिया है | दुर्घटना के बाद घंटों तक नेशनल हाईवे जाम रहा,शिवसागर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर रास्ता साफ़ कराया है |
घटना सुबह करीब नौ बजे के आस पास की बताई जा रही है | सासाराम से वाराणसी के लिए निकले सोनू तिवारी और लोकेश दुबे टेकारी के समीप उस ट्रक के चपेट में आ गए | उनकी बाइक ट्रक में फंसकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटते रही | दोनों युवक की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है | उक्त युवक कैमूर जिले सोनहन थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहनेवाले थे |
आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है | ट्रक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई है | हालाकी कुछ लोगों का कहना था की ट्रक में आग पब्लिक ने नहीं बल्कि रगड़ते हुए बाइक के पेट्रोल से लगी थी | जिसके बाद पूरा ट्रक धधक उठा है |
शिवसागर से राहुल कुमार सिंह की रिपोर्ट .....