शिक्षिका के बेटे की हुई संदेहास्पद मौत,कोई आत्महत्या तों कोई बता रहा है Murder | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 21, 2022

शिक्षिका के बेटे की हुई संदेहास्पद मौत,कोई आत्महत्या तों कोई बता रहा है Murder | Rohtas News |

शिक्षिका के बेटे की हुई संदेहास्पद मौत,कोई आत्महत्या तों कोई बता रहा है Murder | Rohtas News |



जगजीवन राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुर स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुशीला देवी के इकलौते बेटे बिट्टू कुमार चौधरी का रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में सासाराम प्रकाश होटल के कमरे में मौत हो गई.मौत की खबर सुनते हीं परिजनों व गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.


घटना को ले बघैल थानाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार ने बताया कि सुबह चाय की दुकान पर कुछ लोगों द्वारा बिट्टू की मौत की घटना की चर्चा की जा रही थी.वैसे ये घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.शिक्षक के बेटे की मौत को ले क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म है.कोई जहर खाकर आत्म हत्या,तो कोई हत्या किये जाने की चर्चा कर रहा है.  



सूत्रों की बातों पर यकीन की जाये तो पति-पत्नी के बीच रविवार को किसी बात को ले बिबाद होने की भी बात कही जा रही है.पत्नी से रंज हो बिट्टू सासाराम पहुच प्रकाश होटल में एक कमरा बुक कर रूम में पहुच दरवाजा बंद कर ज़हर खा लिया.जहर खाने के बाद पत्नी टीनू को फोन कर कहा,कि आओ और मेरे शव को होटल से ले जाओ.पति की फोन आने के बाद पत्नी सासाराम गई और रुम से शव को ले राजपुर पहुंची.शव राजपुर पहुंचते हीं रविवार की रात में हीं शिक्षिका के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.मां-बाप बेटे की शव देख आवाक रह गये.



परिजनों द्वारा उसी रात बिट्टू के शव को जला दिया गया.बिट्टू के साथ राजपुर के हीं चार युवकों के जाने की भी चर्चा हो रही है.
राजपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि घटना सासाराम की है तो मेरे पास कोई आवेदन क्यों देगा.मुझे कोई जानकारी नहीं है.


मालुम हो कि बघैला थाना क्षेत्र के घोरडीही गांव निवासी लल्लू चौधरी की पत्नी शिक्षिका सुशीला देवी काफी दिनों से राजपुर नोखा रोड़ में मकान बना रह रहे हैं.बिट्टू की शादी लव मैरेज हुआ था.एक बेटी व एक बेटा भी है.परिजन अभी कुछ कहने से बच रहे हैं.लेकिन हत्या की अशंका जता रहे हैं.

रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....

Post Bottom Ad