Scorpio ने बाईक में मारी टक्कर,दो लोग गंभीर रूप से हुये जख्मी | Rohtas News |
नासरीगंज राजपुर पथ पर सबेया गांव के आगे चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के समीप मंगलवार को दोपहर में स्कॉर्पियो ने एक बाईक में टक्कर मार दी.जिससे बाईक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.घायलों को उपचार हेतु मौके पर मौजूद गश्ति पुलिस द्वारा पीएचसी लाया गया.
जहां डाक्टर सुशील कुमार ने नेतृत्व में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.
घायलों को ईलाज हेतु पीएचसी लाये पुलिस पदाधिकारी मितेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के शाखरा गांव निवासी नन्दकेश्वर सिंह व अखिलेश कुमार बाईक से राजपुर बजार आ रहे थे.तभी राजपुर की तरफ से ओवर स्पीड नासरिगंज की तरफ जा रहे स्कॉर्पियो ने इनके बाईक में टक्कर मार दी.जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो सड़क किनारे जा गिरा और दोनों लोग जख्मी हो गये.डॉ ने बताया कि एक व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है.अखिलेश कुमार का बायें हाथ की हड्डी टूट गई है,सर में चोट लगा हुआ है.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग पुलिस नहीं पहुंचने तक तमाशा बिन बने हुये थे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं होने पर आप तमाशबीन नहीं बने रहे.दुर्घटना के बाद का कुछ समय सरकार द्वारा गोल्डेन टाइम के तौर पर चिन्हित किया गया है.जितना जल्द हो सके घायलों को इलाज हेतु पब्लिक मदद करें.उन्हें पुलिस से किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.मालूम हो कि पुलिस द्वारा घटनास्थल से स्कॉर्पियो का नम्बर प्लेट बरामद कर लिया गया है.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....