नोखा में बाइक सवार को स्कार्पियो ने मारा टक्कर,हालत गंभीर | Rohtas News |
File Photo |
नोखा थाना क्षेत्र के डग के पास एक बाइक सवार एक की एक्सीडेंट Scorpio के साथ सीधी टक्कर में हो गई जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है | लोगों ने आनन फानन में नोखा के स्थानीय निजी अस्पताल लाया जाहा डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर सासाराम भेज दिया गया है |
Advt. |
नोखा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक किसी की तरफ से एफ आई आर दर्ज नहीं कराई गई है | घटना की जांच के बाद लोगों का यदि आवेदन मिलेगी तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी | खबर लिखे जाने तक कोई एफ आई आर दर्ज नहीं है। स्कापियो सवार मौके से फरार है, वही बाइक सवार एक ब्यक्ति घायल बाइक सवार संझौली थाना क्षेत्र के सुसाड़ी गांव के निवासी राजु चंद्रवंशी बताया जा रहा है |
नसीम खान की रिपोर्ट .....