सासाराम-पटना फास्ट पैसेंजर से कटकर एक व्यक्ति की मौत। Rohtas News | Sasaram-Patna Passenger Time |
Nokha (Rohtas): सासाराम-पटना रेलखंड पर आज नोखा स्टेशन Nokha Railway station के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है | घटना सुबह 06:00 बजे की है,उक्त युवक रेलवे लाइन पर घुमने निकला था | तभी सासाराम-पटना फ़ास्ट पसेंजेर Sasaram Patna Fast Passenger Train के चपेट में आ गया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है |
मृतक नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मंजीत सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था | गोपालपुर रेलवे लाइन पर सुबह में टहल रहा था,जिसके दौरान यह घटना घटी है | सुचना पाकर नोखा थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मोर्टेम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है |
इस घटना के बाद गोपालपुर गांव में चीख पुकार मचा हुआ है | आस पास के लोग मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटे हुए हैं |
नोखा से नसीम खान की रिपोर्ट ....