ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कर्मियों के साथ की बैठक | Rajpur Block News |
Rajpur(Rohtas): ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के उपस्थिति में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कर्मियों की बैठक प्रखंड के रोतवा पंचायत में मुखिया पंकज कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में हुआ.बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत पंचायत में चल रहे ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा की गई.
प्रखंड समन्वयक मो दानिश अनवर ने कार्यक्रम से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुये सफाई कर्मियों को अपने-अपने वार्ड में सफाई कार्यक्रम को सही तरीके से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी वार्ड से प्रत्येक घरों से कचरा का उठाव सुनिश्चित करना सफाई कर्मी और परवेक्षक की जिम्मेदारी है.
खुले में शौच जाने वालों पर निगरानी को ले बीसी ने कहा कि पंचायत में अगर कोई भी व्यक्ति शौच करने के लिये सड़क पर जाता है,तो उनको रोकने का कार्य भी सफाई कर्मी,परवेक्षक और वार्ड सदस्य का है.रोतवा पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में चयन किया गया है. जिसमें सफल होने के लिए सभी स्वच्छता के बिंदुओं पर खरा उतरना होगा,ताकि रोतवा पंचायत मॉडल के रूप में सभी के लिए आदर्श पंचायत बने.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....