राजपुर ब्लॉक का समीक्षा बैठक: विद्यालय में जरूरत से ज्यादा हो चुके शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 28, 2022

राजपुर ब्लॉक का समीक्षा बैठक: विद्यालय में जरूरत से ज्यादा हो चुके शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा | Rohtas News |

राजपुर ब्लॉक का समीक्षा बैठक: विद्यालय में जरूरत से ज्यादा हो चुके शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा | Rohtas News | Rohtas District News Website Jansagar News |

Rajpur Block News Rohtas District News Website


Rajpur (Rohtas): प्रखंड के विकास कार्यों का सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सबिता सौम्या के अध्यक्षता में हुआ.

बैठक में अंचल,शिक्षा,मनरेगा,सहकारिता,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी ने भाग लिया.बैठक के उपरांत बीडीओ ने बताया कि सहकारिता विभाग के रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति हेतु व्यापार मंडल सहित कुल नौ समितियों को अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न किया गया है.





विगत वर्ष में समितियों द्वारा लगभग एक हजार नौ सौ किसानों से कुल एक लाख बानबे हजार क्विंटल धान क्रय किया गया था. किंतु इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा प्रखंड का औसत उत्पादन कम दिखाये जाने के कारण सरकार द्वारा किसानों से धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को लगभग आधा कर दिया गया है.जिससे किसानों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न होने की सम्भावना है.बीसीओ द्वारा अधिप्राप्ति लक्ष्य में पुनः सुधार किये जाने का निवेदन किया गया है.



शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है.दो या दो से अधिक विद्यालय जो अभी तक एक हीं विद्यालय के भवन में संचालित हो रहे हैं.दोनों विद्यालय के छात्रों को एक विद्यालय में समंजित कर अतिरिक्त शिक्षकों को अन्यत्र विद्यालय में भेजे जाने का निर्णय लिया जा रहा है.



मनरेगा कार्यालय द्वारा बताया गया कि आवास लाभुकों के पूर्णता की स्थिति में मनरेगा का योगदान पूर्णतया सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त है.जॉब कार्ड वेरिफिकेशन एवं आधार सीडिंग कार्य काम तेज गति से प्रगति पर है.डब्ल्यूटीओ का निर्माण कार्य भी तेजी से कराये जा रहे हैं.


मौके पर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी तारूलाता,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद साह,सहकारिता पदाधिकारी जनार्दन कुमार,मनरेगा पीओ आनंद कुमार,प्रखंड समन्वयक मोहम्मद दानिश,वरीय लिपिक पुरुषोत्तम कुमार,संजय भारती एवं सभी पंचायतों के आवास सहायक समेत अन्य मौजूद रहे.

रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....

Post Bottom Ad