लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा राजपुर को मिला बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड | Rohtas News |
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा पटना में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित कार्यक्रमों के लिये राजपुर ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद दानिश ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस टू अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के कार्य को राजपुर प्रखंड लगातार ससमय पूर्ण करते आ रहा है.जिसके लिये बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है.उन्होंने कहा कि अभी यह कार्यक्रम राजपुर,बरना व रोतवा पंचायत में संचालित है.जल्द हीं शेष पंचायत में भी शुरू कर लिया जायेगा.
सम्मान समारोह के दौरान Rajpur BDO Sabita Saumya राजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सबिता सौम्या,प्रखंड समन्वयक दानिश अनवर एवं वार रूम के कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित मधुकर के कार्यों को सराहा गया.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ...