जमाबंदी ऑनलाइन कराने के लिये छः माह से किसान परेशान | Rajpur Rohtas News | Rohtas District News |
Rajpur Block: जमाबंदी ऑनलाइन कराने के लिए विगत छः माह से किसान परेशान हैं.क्षेत्र के बरांव गांव निवासी रामकिरित सिंह समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि परिमार्जन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के बाद से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है.
बावजूद भी कोई सुनवाई संभव नहीं हो पा रहा है.किसानों ने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा रजिस्टर टू की पंजी फट जाने की बात बताते हुए दौडाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि रजिस्टर टू की पंजी फटने की शिकायत इतनी बड़े पैमाने पर है कि ऐसा लगता है कि कार्यालय कर्मियों पर रजिस्टर टू की पंजी को जान बुझ कर फाड दिया गया है.अथवा फाड दिया जा रहा है.बिहार भुलेख जमाबंदी कैसे देखने ऑनलाइन ? Jamabandi Register-2 Online
मामले में अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू मनोज कुमार ने बताया कि सभी रैयतों के समस्याओं का समाधान सिस्टम के तहत तेजी से की जा रही है.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट...