नोखा में 20 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार | Rohtas News | Nokha Block Bihar |
गिरफ्त में शराब व्यवसाई |
Nokha -Rohtas : नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखंडा लख पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए 20 लिटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है ।
गिरफ्तार कर धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखंडा लख से एक धंधेबाज शराब लेकर जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं करवाई हेतु पुलिस बल को भेजा गया। जिसे चारो तरफ घेरा बंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया है |
गिरफ्तार धंधेबाज का नाम राधा किशुन है | राधा किशुन श्रीखंडा के निवासी है | अवैध शराब के साथ पुलिस एक बाइक भी जब्त किया है | उपरोक्त मामले में पुलिस अग्रेतर कार्यवाई कर रही है |
नसीम खां की रिपोर्ट .....