Bihar Nagar Nikay Chunav News: इन्तेजार की घड़ी खत्म-18 दिसंबर को होगा पहले चरण का मतदान और 20 को होगी गिनती |
चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए देर शाम आज राज्य निर्वाचन आयोग ने खुसखबरी दे दिया है | जी हाँ, एकबार फिर से राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के नए तारीखों का ऐलान कर दिया है | इस खबर के बाद उम्मीदवारों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है |
मुख्य बातें :
चुनाव प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है |
मतदान के समय में भी किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है,पूर्व अधिसूचना में निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे |
प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग के तरफ से आवंटित सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जायेगा |
किसी तरह से कोई भी नया प्रत्याशी नामांकन नहीं करेंगे |
तमाम नियम पूर्व की तरह ही होंगे बस चुनाव के तारीखों में संसोधन हुआ है |
महत्वपूर्ण तारीख :
प्रथम चरण का मतदान : 18 दिसंबर
प्रथम चरण का मतगणना : 20 दिसंबर
द्वितीय चरण का मतदान: 28 दिसंबर
द्वितीय चरण का मतगणना : 30 दिसंबर