डेहरी MLA के होटल में कितना था नोट,जिसे किया गया गायब ? विधायक पर आयकर विभाग ने दर्ज कराया केस | Dehri MLA Fateh Bahadur Singh | Income Tax Raid on Hotel Budhha Vihar |
आयकर विभाग के अधिकारी फनी भूषण (IT Officer Fani Bhushan) के इस आवेदन में साक्ष्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.इसके साथ ही आवेदन में कहा गया है कि पटना स्थित रवि भूषण आवासीय परिसर में तलाशी के दौरान डेहरी विधायक फतेह बहादूर सिंह मौजूद थे।उसी दौरान उन्होंने खिड़की के बाहर एक कागज का टूकड़ा फेंकने की कोशिश की,इस पर्चा पर चिंटू और विमलेश नाम के व्यक्तिया को कमरा नंबर 111 को तोड़कर नगदी को निकालने का निर्देश था।इसके बाद संबंधित डिहरी होटल के कमरा नंबर 111 की तलाशी ली गई तो,आलमीरा खुली हुई मिली। संदेह है कि चिंटू और विमलेश द्वारा नगदी निकाली गई। वहीं आईटी टीम को चिंटू और विमलेश के बीच बातचीत होने के भी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ( RJD MLA Fateh Bahadur Singh ) ने इस केस को खुद के खिलाफ साजिश बताया है.बतातें चलें आरजेडी विधायक के होटल पर छापेमार के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि गैर भाजपा नेताओं के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव तक केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी इसी तरह होते रहेगी.
Jansagar News Desk
Tags: Income Tax Raid on dehri MLA, RJD Vidhayak Fateh Bahadur Singh, Dehri HOtel Budhha Vihar,