Fighter Shyamanand ने फिर दिखाया जलवा,अन्तराष्ट्रीय फाइट में मारी बाजी | Sasaram News |
सासाराम के लाल श्यामानंद ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मारी बाजी मैट्रिक्स फाइट नाइट-10 Matrix Fight Night Dubai का सफल आयोजन दुबई में 18 नवंबर 2022 को आयोजित हुआ |
जिसमें मोहल्ला करन सराय सासाराम रोहतास बिहार के श्यामानंद ने लंदन के रिचर्ड अलेक्जेंडर मास्को को पराजित कर हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है | इसकी जानकारी रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने दी उन्होंने बताया कि श्यामानंद अब तक के लगभग मैचों में विजेता हुए हैं |
सचिव ने कहा कि श्यामानंद ने सासाराम रोहतास बिहार के साथ पूरे हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि श्यामानंद सासाराम के करन सराय मोहल्ले के निवासी है उनके पिता का नाम ब्रह्मानंद है श्यामानंद को प्रतियोगिता जीतने के बाद उनके परिवार में और पूरे सासाराम में खुशियां मनाई जा रही है |
राकेश मिश्रा की रिपोर्ट ....