कोर्ट के आदेश को ताक पर रख पडरिया में सेविका बनाने पर तुली है डीपीओ | Rohtas District News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 4, 2022

कोर्ट के आदेश को ताक पर रख पडरिया में सेविका बनाने पर तुली है डीपीओ | Rohtas District News |

कोर्ट के आदेश को ताक पर रख पडरिया में सेविका बनाने पर तुली है डीपीओ | Rohtas District News | डीपीओ का पत्र देख सीडीपीओ दंग 

Anganwadi Centre Rajpur rohtas



राजपुर रोहतास (Rajpur Rohtas): पटना उच्च न्यायालय के आदेश को ताक पर रख डीपीओ द्वारा चयन मुक्त एक सहायिका को सेविका पद पर बहाल करने की पत्र निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है.पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय राजपुर पहुंचते हीं प्रखण्ड के पंडरिया गांव स्थित वार्ड संख्या आठ में आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 66 की सेविका गायत्री कुमारी व सीडीपीओ दंग हैं.


मालुम हो कि पडरिया में दुसरे आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 43 पर पूर्व में सहायिका पद पर कार्यरत विमला देवी को सन 2022 में वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही व अनियमितता पाये जाने पर पद चयन मुक्त कर दिया गया था.


जिसके बाद सहायिका विमला देवी द्वारा पटना उच्च न्यायालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,पर्यवेक्षिका सहित आधा दर्जन विभाग के वरीय पदाधिकारियों के विरूद्ध केस दर्ज कराई गई.जिसके सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा 26 जुलाई 2022 को विमला देवी द्वारा किये गये केस को ख़ारिज़ कर दिया गया है.


बावजूद भी विमला द्वारा डीपीओ से साठ गाठ कर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66 की कार्यरत सेविका गायत्री कुमारी को हटवा कर उसके जगह पर खुद चयन मुक्त सहायिका रहने पर भी सेविका पद पर बहाल करने का पत्र निर्गत करवा लिया गया है.ऐसे में डीपीओ के इस आदेश ने विभाग सहित आम जनता को चौका दिया है.


मामले में सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोप्पो ने बताया कि सेविका-सहायिका बहाली के गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी दण्डित अथवा सेवा मुक्त आवेदक को पुनः किसी भी पद पर बहाल नहीं करना है.2016 एवं 19 में गायत्री कुमारी का चयन व विमला देवी का चयन नहीं किये जाने के समुचे डाक्यूमेंट्स को हमारे समेत विभाग द्वारा गहनता से अध्ययन व जांच की गई है.डीपीओ को विमला देवी से समबन्धित न्यायालय के आदेश का कोई जानकारी थी अथवा नहीं,ये मैं नहीं जानती.वरीये पदाधिकारी से मिले आदेश के अनुपालन में गायत्री कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया है,लेकिन विमला देवी को बहाल करने के आदेश का पालन नहीं किया गया है.बल्कि इस समबन्ध में रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दी गई है.You are Reading Best Hindi News of Rohtas District.


मामले में जानकारी हेतु डीपीओ के मोबाइल संख्या 9431005022 पर लगातार प्रयास के बावजूद भी रिसीव नहीं किया जा रहा है.

राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....

Post Bottom Ad