बाल दिवस Childrens Day पर शिक्षकों ने बच्चों को दी टाॅफी,पेंसिल व मिठाईयाँ | Rohtas District |
Rajpur Rohtas District: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिन बाल दिवस के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों में टाॅफी,पेंसिल,कलम व मिठाईयों का वितरण कर स्नेह आशीष प्रदान किया गया.वहीं इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाते हुए उनका उत्साह बढाया.
प्राथमिक विद्यालय पठखौलिया में शिक्षिका वन्दना देवी ने सभी बच्चों को टाॅफी व पेंसिल प्रदान करते हुए कहा कि ये छोटे-छोटे बच्चे हमारे समाज व देश के भविष्य हैं.
इन्हें भरपूर प्यार देते हुए शिक्षा का सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करना हीं हम शिक्षकों का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. इस दौरान बाल विकास प्रतियोगिता निकेतन छनहा,शान्ति निकेतन काॅलेजिएट स्कूल डिहरी रोड़ राजपुर,विद्यासागर पब्लिक स्कूल डिहरी रोड़ राजपुर,मध्य विद्यालय पकड़ी,बरना,डिहरी,रामोडिह,राजपुर,सबेया,शाखरा,घोडिहा,पडरिया,सुअरा,रोतवा,धोबडिहा,तरांव,राजनडिह,मंगरवलिया समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में चाचा नेहरू के जीवन व उनके भारत के स्वतंत्रता में उनके अविस्मरणीय योगदान को शिक्षकों द्वारा बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया. Jansagar News Rohtas.
Rajnikant Tiwari