अंचल कार्यालय से थक चुकी रामप्यारी ने DM से लगाई गुहार | Rohtas News |
Rajpur-Rohtas: परिवार के लिये आवास हेतु भूमि की मांग करते-करते अंचल कार्यालय से थक चुकी गरीब महिला राजपुर निवासी भरत कानू की पत्नी रामप्यारी देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है.
जीवन के अंतिम पड़ाव से गुजर रही महिला ने बताया कि पूरी जिंदगी मजदूरी के बावजूद भी उसे अभी तक अपना घर नसीब नहीं हुआ है.जब तक शरीर में जान रहा मेहनत मजदूरी कर किराये के मकान में जीते रहें.अब पति-पत्नी वृद्ध हो गये हैं.जिससे मजदूरी कर घर का किराया देना सम्भव नहीं हो पा रहा है.विगत कई वर्षों से प्रधान मंत्री आवास हेतु सरकारी भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हूं.थक हार कर 14 अक्तूबर को जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई हूँ.
मामले में अंचलधिकारी राघवेनदर दयाल सिंह ने बताया कि राजपुर मौजा अन्तर्गत सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हैं.बिहार सरकार की लगभग सभी भूमि अवैध दखल कब्जा के मामले में कोर्ट के अधीन लंबित है.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ...