संगठन विस्तार हेतु आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न | Rohtas District | Aam Aadmi Party Rohtas Bihar |
Rajpur(Rohtas): क्षेत्र अंतर्गत पार्टी के विस्तार व संगठन की मजबूती के लिये आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को राजपुर डिहरी रोड़ स्थित शांति निकेतन काॅलेजिएट परिसर के समक्ष नोखा विधान सभा प्रभारी मो शेरजहां के अध्यक्षता में हुआ.
बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने को ले विचार विमर्श किया गया.पार्टी के राजपुर पंचायत अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी शनि वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की क्षेत्र व बिहार की जनता अगर सभी के लिये बिजली,पानी,पढाई व दवाई फ्री में चाहती है,बेरोजगारी भता व दिल्ली मॉडल एक ईमांदार सरकार चाहती है,तो आम आदमी पार्टी हीं विकल्प है.ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया गया.बैठक के दौरान नीमा गांव निवासी जुझारू महिला शांति देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
मौके पर हरिओम बाबा,अंकीत सिंह, दयाशंकर सिंह,अभिषेक कुमार,बजरंगी कुमार,धीरज कुमार,अजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....