मोरम के बदले मिट्टी डाल किया जा रहा है सड़क निर्माण | Rajpur News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 26, 2022

मोरम के बदले मिट्टी डाल किया जा रहा है सड़क निर्माण | Rajpur News |

मोरम के बदले मिट्टी डाल किया जा रहा है सड़क निर्माण | Rajpur News | Hindi News Sasaram Rohtas |

Rajpur Block News



राजपुर दयालगंज नहर पुल से बेनसागर संझौली तक के लिये नौ किलोमीटर के नहरी पथ निर्माण में गिट्टी पर मोरम के बदले मिट्टी डालकर काम करवाया जा रहा है.लगभग चार करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.


आम जनता के टैक्स के पैसे से हो रहे सड़क निर्माण को देखने के लिए सरकार के तरफ से नियुक्त इंजीनियर संवेदक के मनमानी पूर्ण अनियमित कार्य को देख कर भी आख बंद किये हुए हैं.जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है.




संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से किये जा रहे सड़क निर्माण को ले ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार 22 अक्तूबर को सड़क निर्माण का शिलान्यास करने आये क्षेत्रीय सांसद महाबली सिंह के समक्ष भी किया था.जिस पर सांसद महोदय ने इसे ठीक तरीके से कराने का आश्वासन जनता को दिया था.बावजूद भी सड़क निर्माण में कोई सुधार नहीं किया गया.






सड़क निर्माण की गुणवत्ता को ले क्षेत्र के ग्रामीण वृजभूषण तिवारी,वीरेन्द्र तिवारी,भाई जयराम सिंह अकेला,दिनेश तिवारी,पंकज राय,अनिल राय समेत अन्य ने बताया कि मात्र छः वर्ष पहले उक्त सड़क का निर्माण सरकार द्वारा करवाया गया था.जो संवेदक व विभाग के इंजिनीयर के लूट की भेंट चढ़ गया है.सड़क बनने के छः माह बाद हीं जगह-जगह से टूटने लगा.जिसका नतीजा निकला कि इसे पुनः छः वर्ष में हीं सरकार को दुबारा बनवाना पड़ रहा है.इस बार भी संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी को डेवलप किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के नाम पर संवेदक द्वारा नहर किनारे लगे पेड़ पौधे को भी कई जगहों पर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है.



मामले में विभाग के एसडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर संवेदक द्वारा मिट्टी डाल किये गये कार्यों को उखाड़ कर पुनः मोरम डाल बनाने हेतु पत्र निर्गत किया गया गया है.

रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट ....

Post Bottom Ad