रामनगर में फुटवियर-पत्तल फैक्ट्री हुआ शुरू,मुखिया और पुर्व जिप सदस्य ने किया उद्घाटन | Rohtas News | Nokha Block Rohtas Bihar
![]() |
उद्घाटन करती तृप्ति मुखिया और पूर्व जिप सदस्य |
आज नोखा प्रखंड अनतर्गत छतौना पंचायत में एक पत्तल फैक्ट्री का उद्घाटन स्थानीय मुखिया और पूर्व जिला परिषद सदस्य द्वारा किया गया है | पत्तल उद्योग की शुरुआत छतौना पंचायत के रामनगर गांव में हुआ है | उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आस पास के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे |
उद्घाटन के दौरान छतौना की मुखिया तृप्ति कुमारी ने कहा की इस तरह के लघु उद्योगों से ग्रामीण इलाकों के युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ गांव की आर्थिक बुनियाद भी मजबूत होगी | उन्होंने बताया की मैं अपने स्तर से भी प्रयास करती हूँ,की विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायत के युवाओं को लोन मिले और छोटे छोटे लघु उद्योग की शुरुआत हो |
नोखा के पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि शंकर ने बताया की इन्ही छोटे छोटे फैक्ट्री से आत्मनिर्भर होगा भारत का गांव | ऐसे स्वरोजगार के लिए बिहार सरकार और भारत सरकार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर काम करना चाहिए |
नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट ....