Rohtas: आंगनवाड़ी में चयन के लिए बड़ा बाबु ने माँगा दो लाख रुपया,बातचीत की ऑडियो वायरल | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 26, 2022

Rohtas: आंगनवाड़ी में चयन के लिए बड़ा बाबु ने माँगा दो लाख रुपया,बातचीत की ऑडियो वायरल |

Rohtas: आंगनवाड़ी में चयन के लिए बड़ा बाबु ने माँगा दो लाख रुपया,बातचीत की ऑडियो वायरल | Chenari Block Anganwadi Recruitment | Corruption in ICDS Rohtas |

Anganwadi Recruitment Bihar 2022




चेनारी प्रखंड के बसंतपुर गांव में आंगनवाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया में धांधली करते हुए अयोग्य अभ्यर्थी को नौकरी दे दी गई है | चयन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को आम सभा के माध्यम से हुई है | अभ्यर्थी खुसबू चौबे ने बताया की उनसे चयन के लिए दो लाख रुपया माँगा गया था,मेरे द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो किसी और का चयन कर लिया गया है | अभ्यर्थी खुशबु चौबे के पति अधिवक्ता ने DPO के प्रधान सहायक द्वारा मांगे गए घुस का ऑडियो भी जनसागर न्यूज को सौंप दिया है,जिससे यह सपष्ट होता है की यह चयन पैसे के बल पर ही हुई है |


क्या है पूरा मामला ?
चेनारी प्रखंड के बसंतपुर गांव में वर्षों से आंगनवाड़ी सेविका का पद रिक्त था | कुछ वर्ष पूर्व वहां के सेविका की मृत्यु हो गई थी | तबसे वहां पद रिक्त था | पुनः नियुक्ति के लिए जनवरी 2021 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था | उक्त विज्ञापन के अलोक में अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया था | चयन के लिए बसंतपुर गांव में पहला आम सभा 09-अप्रैल 2021 को हुआ,इसके बाद दूसरा आम सभा 27-सितंबर 2022 को किया गया लेकिन उक्त दोनों आम सभा को इसलिए रद्द करना पड़ा क्यूंकि नियमानुसार ग्रामीणों की उपस्थिति दस प्रतिशत से कम थी | 



पुनः 22 अक्टूबर को आम सभा हुआ जिसमें महिला पर्यवेक्षिका प्रभा सिंह (करगहर) द्वारा पहले से ही चयन पत्र एक अभ्यर्थी के नाम से तैयार कर लाया गया था और उसे आम सभा में सिर्फ पढ़ कर सुना दिया गया है | इसके साथ साथ चयनित अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के दौरान भी कई कागजों का अभाव था,जो नियम विरुद्ध है | लेकिन इसके बाद बाद भी मोटी रकम के बल पर अयोग्य अभ्यर्थी को चयनित किया गया है |



अभ्यर्थी खुशबु चौबे का आरोप 
खुशबु चौबे ने बताया की आम सभा होने के तीन दिन पूर्व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (DPO rohtas ) के प्रधान सहायक द्वारा मेरे ससुर को सुचना देकर कार्यालय बुलाया गया | वहाँ पहुँचने पर प्रधान सहायक विजय कुमार ने दो लाख रुपये इन्तेजाम करने को कहा,उनके द्वारा कहा गया की आम सभा के एक दिन पूर्व शाम चार बजे तक पैसे देदो ,तो चयन होगा वरना मुश्किल है | पैसों के लिए समय मांगने पुनः प्रधान सहायक से मिलने खुशबु चौबे के पति पहुंचे | बातचीत करने पर प्रधान सहायक ने कहा की कोई समय नहीं मिलेगा और आप किसी से हथ्फेर लेकर दो | लेकिन पैसों का इन्तेजाम नहीं हो पाया और अयोग्य अभ्यर्थी का चयन गलत तरीके से कर दिया गया है |  





इस पुरे बातचीत की ऑडियो अभ्यर्थी खुशबु चौबे ने जनसागर न्यूज को दिया है | जिसमें DPO के बड़ा बाबु द्वारा पैसा माँगा गया है | पूरा ऑडियो सुनें |  अब मामले की शिकायत डीएम रोहतास से की गई है | 





रत्नेश रमण की रिपोर्ट .....

Post Bottom Ad