CHENARI: नहीं थम रहा है नरैना गांव में मर्डर का सिलसिला,अब घर से बुलाकर अमन को मार डाला | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 18, 2022

CHENARI: नहीं थम रहा है नरैना गांव में मर्डर का सिलसिला,अब घर से बुलाकर अमन को मार डाला |

नहीं थम रहा है नरैना गांव में मर्डर का सिलसिला,अब घर से बुलाकर अमन को मार डाला | Chenari Police Station | Hindi News Rohtas Bihar | Jansagar News  |

Chenari Thana Rohtas Bihar


चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरैना गाँव में मर्डर का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है | अब मंगलवार की सुबह 24 वर्षीय अमन की हत्या गला दबाकर कर दी गई है | इससे पूर्व भी पिछले साल अमन के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी,जिसका उद्भेदन आजतक चेनारी पुलिस नहीं कर पाई है |




नरेना गांव के मुरली मनोहर कुशवाहा के 24 वर्षीय पुत्र अमन को मंगलवार के सुबह करीब तीन बजे घर से बुलाकर ले जाया गया और उसी दिन करीब साढ़े पञ्च बजे सुबह में अमन की शव रोड पर मिली | अमन की हत्या गला दबाकर हुई थी | इस हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और शव के साथ सड़क पर बैठ कर न्याय की मांग करने लगे | 



ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे | कई बार पुलिस प्रशासन से हल्की नोकझोंक भी हुई| घटना स्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे | सुबह से शाम 6:00 बजे तक सड़क जाम रहा मृतक के पिता मुरली मनोहर सिंह ने बताया की सुबह मे 2:30 बजे किसी अज्ञात कॉल आया था उसके बाद युवक अपनी पत्नी पूनम देवी से घर का दरवाजा बंद करने की बात कहकर घर से निकला, सुबह 5:30 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आप के पुत्र अमन कुमार की लाश सड़क के किनारे पड़ा हुआ है | 




हत्या किन कारणों से की गई इसकी जानकारी नहीं है मृतक काफी दिनों से दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता था,करवा चौथ के एक दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचा था | हंसमुख स्वभाव का युवक का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था | पिछले साल 27 अगस्त 2021 को मृतक के चाचा टून्नू कुशवाहा के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को भी अज्ञात अपराधियों ने घर में सोए अवस्था में गला घोट कर हत्या कर दी थी | उक्त घटना का भी उद्भभेदन नहीं होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित थे, हालांकि काफी दिनों से दोनों परिवार अलग-अलग घर बनाकर रहते हैं सुबह से ही उक्त पथ पर यातायात ठप रहा है घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कुमार धर्मेंद्र सिंह, डीएसपी संतोष कुमार राय, सीओ निशांत कुमार, वीडियो जयप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को बार-बार सांत्वना दे रहे थे | लेकिन ग्रामीण उनकी एक नहीं सुनी|



कई बार आम जनों और पुलिस अधिकारी में तू तू मैं भी हुई ग्रामीण घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे डीएसपी संतोष कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है | पीड़ित के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी सीओ निशांत कुमार ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा |

चेनारी से प्रीतम की रिपोर्ट.....

Post Bottom Ad