राजपुर के जनता दरबार में हुआ कई मामलों का निपटारा | Hindi News Sasaram Rohtas |
क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद सम्बन्धी मामलो के निपटारा हेतु शनिवार को राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन हुआ.जहां पहुंच क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अंचलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं के समाधान हेतु फरियाद लगाई.
राजस्व पदाधिकारी द्वारा सभी विवाद के मामलों में पक्षकारों से आवेदन लिया गया.अंचलाधिकारी ने ऑन द स्पॉट सभी पक्षकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित लोगों को नोटिस भेज अगली बैठक में बुलाया जायेगा.इस दौरान कई पुराने मामलों में निराकरण के प्रयास हेतु सभी पक्षकारों की सुनते हुए आवश्यक कारवाई के लिये निर्देश पारित किया गया.
![]() |
Advt. |
अंचलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार के दौरान कोर्ट के अधीन लंबित मामलों को लेकर लोग आ जा रहे हैं.कोई नया मामला नहीं दर्ज किया गया है.छापरा गांव में रैयती भूमि में रास्ता संबंधित प्रमोद सिंह बनाम नन्द कुमार सिंह के बीच विवाद के मामले में सोमवार को प्रशासन दवरा बल की मौजूदगी में रास्ता दिलाया जायेगा.
Rajnikant Tiwari-Journalist