Rajpur में कछुआ चाल गति से हो रहा है कचरा प्रबन्धन यूनिट का निर्माण | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 11, 2022

Rajpur में कछुआ चाल गति से हो रहा है कचरा प्रबन्धन यूनिट का निर्माण |

Rajpur में कछुआ चाल गति से हो रहा है कचरा प्रबन्धन यूनिट का निर्माण | Hindi News Rohtas | Solid Waste Management Unit |

Kachara Prabandhan Unit rajpur Rohtas Bihar
File Photo

Rohtas (राजपुर): Rajpur प्रखंड अंतर्गत सरकार से प्रदत कचरा प्रबंधन यूनिट बनाए जाने का काम कछुआ चाल की गति से शुरू किया गया है.प्रखंड के कुल 8 पंचायतों में से सरकार द्वारा अभी तक मात्र तीन पंचायतों में हीं कचरा प्रबंधन यूनिट निर्माण की मंजूरी प्रदान की गई है.मनरेगा से निर्माण किये जाने की मंजूरी विगत कई माह पहले रोतवा पंचायत,राजपुर पंचायत व बरना में मिला हुआ है.बावजूद भी अभी तक मात्र बरना पंचायत में हीं निर्माण कार्य शुरू हो पाया है.जिस कारण प्रखंड अंतर्गत किसी भी यूनिट का निर्माण समय पर पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.


अभी तक नहीं बटा है डस्टबिन

साफ-सफाई को ले सरकार द्वारा सभी घरों में दो तरह के डस्टबिन प्रदान किए जायेंगे.कचरा प्रबन्धन से जुड़े पदाधिकारी मो दानिश ने बताया,कि नीले रंग के डस्टबिन में गीला कचरा का उठाव होगा.जबकि सुखा कचरा के लिये हरे रंग का डस्टबिन उपयोग किया जायेगा.सभी पंचायतों में मौजूद घरों का सर्वे कर लिया गया है.रोतवां पंचायत में 1607,बरना में 1986 एवं राजपुर में 2169 घर है.जिसके लिए अभी तक डस्टबिन की खरीद किया जाना बाकी है.उन्होंने कहा,कि कचरा को प्रबंधन यूनिट तक ले जाने के लिए सभी पंचायतों के लिए एक-एक ईरिक्सा का भी खरीदारी किया जाना है.


क्या कहते हैं लोग

क्षेत्र के समाजसेवी भाई जयराम सिंह अकेला,संतोष पांडे,राजेश कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने कहा,कि गांव की गलियों में जहां देखिए कचरा भरा पड़ा हैं.सफाई के अभाव में नाली का पानी जगह-जगह ओवरफ्लो हो बह रहा है.जिसका पानी सालों दिन गलियों में फैला रहता है.प्रखंड अंतर्गत कोई भी पंचायत ऐसा नहीं है,जिसके किसी ना किसी गांव में स्थिति बद से बदतर न बना हुआ हो.उन्होंने कहा,कि जितना जल्द सम्भव हो पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था शुरू किया जाना चाहिये.


कहते हैं बरना पंचायत के मुखिया

बरना पंचायत के मुखिया योगेंद्र चौधरी ने कहा,कि सरकार द्वारा बालू को प्रतिबंधित कर रखा गया है.सरकार के डंपिंग यार्ड से उपलब्ध बालू का उपयोग काफी महंगा पड़ रहा है. 

उन्होंने कहा,कि हमारे पंचायत के डिहरी गांव में निर्माणाधीन प्रबंधन यूनिट का कार्य बालू उपलब्धता की कमी के कारण धीमा पड़ा हुआ है.


कहते हैं राजपुर पंचायत के मुखिया

राजपुर पंचायत के मुखिया रंजू देवी ने कहा,कि उनके पंचायत के लिए कचरा प्रबंधन यूनिट का निर्माण हेतु जमीन का चयन ठीक जगह पर नहीं किया गया है.अंचलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के समीप कचरा प्रबन्धन हेतु भूमि प्रदान की गई है,जो ठीक नहीं है.सरकारी कार्यालयों एवं आस-पड़ोस सघन बस्ती में प्रदूषण और दुर्गंध फैलने की संभावना है.

उन्होंने कहा,कि सभी वार्ड में कचरा उठाव हेतु एक-एक ठेला गाड़ी लगाया जाना है.जिसकी खरीदारी कर ली गई है.राजपुर व बरना में चौदह-चौदह वार्ड हैं.जबकी रोतवां पंचायत में मात्र दस वार्ड है.


कहते हैं रोतवा पंचायत के मुखिया

रोतवा पंचायत के मुखिया डॉ पंकज गुप्ता ने बताया,कि उनके पंचायत के लिए रोतवा गांव स्थित स्टेडियम के समीप भूमि का चयन हुआ है.तीन-चार दिनों के अंदर यूनिट निर्माण का कार्य शुरू कर लिया जाएगा.




कहतें हैं मनरेगा पदाधिकारी

मनरेगा के पदाधिकारी पीटीए उबेश्वर राम ने बताया कि छः लाख आठ हजार दो सौ रूपया प्राकलित राशि की लागत कचरा प्रबन्धन यूनिट का निर्माण किया जाना है.सभी चयनित पंचायतों की राशि एक समान है.लगभग 60 फीट की लम्बाई व पचास फीट की चौड़ाई में यूनिट का निर्माण किया जायेगा.बरना पंचायत के लिए डिहरी गांव में निर्माण शुरू कर दिया गया है.राजपुर में जमीन का लफडा फंसा हुआ है.रोतवां में भी तीन-चार दिनों के अन्दर काम शुरू कर लिया जायेगा.उन्होंने कहा कि निर्माण शुरू किये जाने के तीस दिनों तक निर्माण कार्य पुरा कर लिया जाना है.

रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad