गंजेड़ी-पियक्कड़ों का अड्डा बन गया है राजपुर का शौंडिक हाई स्कूल | Rajpur Rohtas Bihar | Shaundik High School Rohtas |
राजपुर रोहतास: स्थानिय बजार स्थित राजपुर शौणडिक हाईस्कूल प्रशासन विगत कुछ वर्षों में असमाजिक तत्वों से परेशान है.असामाजिक तत्व रात व दिन दोनों में विद्यालय परिसर में अनाधिकृत तौर पर प्रवेश करते हैं.
क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित ये सबसे पुराना हाई स्कूल कभी अपने बेहतर शिक्षा के लिये जिला में सूचीबद्ध था.अभिभावक राजपुर हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाना अपनी शान समझते थे.विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किये हैं.लेकिन आज वहीं विद्यालय समय के साथ तरह-तरह की समस्याओं से घिरा हुआ है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी ने बताया,कि छात्र-छात्राओं के अनुपात में पठन पाठन हेतु कमरों की संख्या कम हो गई है.जो भवन मौजूद हैं,उनके कमरों के खिड़की दरवाजे असामाजिक तत्वों उखाड़ दे रहे हैं.विद्यालय बन्द हो जाने पर आस-पडोस के असमाजिक तत्व विद्यालय के कमरों में छुपकर शराब,गांजा,चरस अफीम पिते हैं.नशे का सूई लेते हैं.अक्सर आफ्टर सेक्स कंडोम भी गिरा हुआ पाया जाता हैं.जो कमरों के साफ सफाई के दौरान बरामद किये जाते हैं.परिसर की घेराबंदी दुरुस्त करने का काम विद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार किया गया है.लेकिन गलत कामों के लिये असमाजिक तत्व कमरों के खिड़की दरवाजे तोड़ दे रहे हैं.
मामले की जानकारी कई वर्षों से लगातार पुलिस को दी जाती है.बावजूद भी सुधार संभव नहीं हो पा रहा है.थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती दल विद्यालय पर नजर बनाये हुए है.असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.
Rajnikant Tiwari-Journalist