राजपुर में लगा जनता दरबार,कई भूमि विवादों का हुआ निपटारा | Rajpur Rohtas News |
जनता दरबार में उपस्थित लोग |
राजपुर रोहतास: अंचल क्षेत्र अंतर्गत भूमि संबंधी विवाद के निपटारा हेतु शनिवार को राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस दौरान पूर्व के कई लंबित मामले का निराकरण का प्रयास हुआ.
अंचलाधिकारी द्वारा सभी पक्षकारों की सुनते हुए मामले में आवश्यक कारवाई का निर्देश पारित किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार के दौरान छापरा गांव में रास्ता को ले रैयती भूमि से संबंधित विवाद प्रमोद सिंह बनाम नन्द कुमार सिंह के बीच काफी दिनों से चल रहा था.जिसे दोनों पक्ष के सहमति से ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है.
मौके पर एएसआई अर्जून सिंह,अंचल कर्मी मो जावेद समेत अन्य कई मामलों में मौजूद दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
Rajnikant Tiwari-Journalist