आधी रात को राजपुर BDO ने किया अस्पताल की जांच | Rohtas News | Latest News Sasaram Rohtas |
राजपुर रोहतास: सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में मंगलवार को देर रात प्रखंड विकास पदाधिकारी सबिता सौम्या द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बरना में औचक निरीक्षण किया गया.इस दौरान सरकार से अस्पताल प्रशासन को प्राप्त स्वास्थ सुविधाओं से जुड़े सभी बिंदुओं पर गहन जांच पडताल किया गया.
निरीक्षण में सहयोग के लिये मौके पर मौजूद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद दानिश ने बताया बरना गांव में स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद पाया गया है.वहीं राजपुर पीएचसी में जांच के दौरान मौके पर डॉक्टर सुशिल कुमार रात में उपलब्ध पाये गये.दो एएनएम भी उपलब्ध थी.जांच के दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी से जुडे रोस्टर की पंजी नहीं उपलब्ध नहीं कराई गई है.सरकार से प्राप्त सभी जरूरी 27 प्रकार की दवाओं उपलब्धता ठीक-ठाक पाया गया है.
नाइट गार्ड को मौजूद पाया गया.लेकिन अटेंडेंस रजिस्टर सही नहीं पाया गया है.बीसीएम,बीएचएम व मेडिकल ऑफिसर जांच के दौरान मौके पर उपलब्ध नहीं थे.एंबुलेंस सेवा की कंडीशन सही पाया गया है.मंगलवार को दिन में प्रसव के लिए तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में एडमिट किया था,जिनमें दो डिस्चार्ज व महिला ठीक ठाक इलाजरत पाई गई.
जांच को ले बीएचएम संदीप कुमार ने बताया,कि बरना गांव में स्थापित पीएचसी में अभी मात्र ओपीडी की सेवाएं बहाल है.रात्रि इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध नहीं है.
Rajnikant Tiwari-Jansagar News