राजपुर के कस्तुरबा बालिका विद्यालय में खूब हुआ है बाहरी छात्राओं का एडमिशन | Hindi News Rajpur | District Rohtas News |
राजपुर प्रखण्ड मुख्यालय में दयालगंज गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाहर के छात्राओं का नमांकन स्थानिय छात्राओं की अपेक्षा ज्यादा संख्या में है.काफी संख्या में चेनारी,सासाराम,आलमपुर,शिवसागर काराकाट समेत अन्य जगहों की बच्चियों का नामांकन हैं.
भारत सरकार द्वारा लगभग सभी प्रखण्ड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की स्थापना की गई है.ताकि उस प्रखण्ड के गरीब मेघावी छात्राओं को मुफ्त में अच्छी शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था किया जा सके.कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से पचास मीटर की दुरी में मध्य विद्यालय बकुलाखो स्थापित है.जहाँ कस्तूरबा की सभी छात्राएँ पढ़ने हेतु नमांकित है.
प्रभारी प्रधानाध्यापक हिरामनी राय ने बताया,कि कक्षा छः में नमांकित 45 बच्चियों में विगत सोमवार को कक्षा आठ में 22,मंगलवार को 23 व बुधवार को 24 छात्राओं का विद्यालय के उपस्थित पंजी में हाजिरी दर्ज हुआ है.कक्षा सात में नमांकित 27 बच्चियों में सोमवार को मात्र 6,मंगलवार को 9 व बुधवार को 9 छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर हुआ है.जबकी कक्षा छः में नमांकित 45 छात्राओं में सोमवार को 29,मंगलवार को 28 व बुधवार को 29 बच्चियों की उपस्थिति है.
चेनारी प्रखंड की प्रियांशु कुमारी,आलमपुर की पंच रतन कुमारी,ममता कुमारी समेत अन्य छात्राओं ने बताया कि बुधवार को कस्तूरबा कैम्पस में काउंटिंग के दौरान 74 छात्राएँ मौजूद थी.खाने पीने रहने की सभी सुविधाएं अच्छी है.मामले में वार्डन चंचला कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा में कैपेसिटी के अनुरूप टोटल 100 छात्राओं का नामांकन संपन्न कर लिया गया है.82 छात्राएँ मौजूद हैं.
नामांकन के उपरांत 20 छात्राएँ विद्यालय में नहीं आ रही है.जिस कारण उनके नामांकन को हटाते हुए दूसरे बच्चियों का नामांकन लिया जा लिया जा रहा है.
Rajnikant Tiwari-Journalist