Rajpur में पैक्स अध्यक्षों ने सदस्यों से साझा किया लाभ-हानि का लेखा जोखा | Primary Agriculture Cooperative Society | PACS News Bihar | How to Add Name in PACS Voter List |
राजपुर रोहतास: वर्तमान वित्तीय वर्ष में पैक्स द्वारा किये गये कारोबार से हुए लाभ अथवा हानी के बटवारे की जानकारी सदस्यों के बीच प्रदान करने के लिए रविवार को प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स अध्यक्षों द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया.
सभा के दौरान मौजूद सदस्यों के उपस्थित में विगत वित्तीय वर्ष के प्रबंध कार्यकारणी प्रतिवेदन,लेखा-जोखा,अंकेक्षण,विगत वर्ष में की गई महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रतिवेदन,नये सदस्यों की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने समेत सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को यथावत लागू करने को ले विचार विमर्श किया गया.
जानकारी प्रदान करते हुए मंगरवलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोनू दुबे ने बताया,कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग के आदेश पर सभी पैक्सों में आम सभा का आयोजन किया गया है.
बरना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आयुष राज उर्फ गोलू तिवारी ने बताया,कि सरकार द्वारा सदस्यों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने व उनकी भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.सभा के दौरान प्रबंध कार्यकारणी द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किए जाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा हुई.जिसमें काफी संख्या में सदस्य शामिल होकर आम सभा के क्रियाकलापों का जानकारी लेते हुए अपने विचार को आम सभा में रखा.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज