पचपोखरी में महिला प्रधानाध्यापक से अभद्रता करने पर प्राथमिकी दर्ज | Latest Hindi News Rohtas Bihar | Rajpur Thana |
राजपुर रोहतास: बघैला थाना क्षेत्र के पंचपोखरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियंका कुमारी ने पचपोखरी गांव निवासी सुशिल कुमार सिंह के विरूद्ध अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है,कि 20 अगस्त को वे विद्यालय आये व वर्ग तीन के उपस्थित पंजी का मांग किया.उपस्थित रजिस्टर में बच्चे की उपस्थिति न बने रहने पर टेबल से पंजी उठाकर फाड दिया व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.बिच-बचाव करने मौके पर आये अन्य शिक्षकों के साथ भी मारपीट किये.नौकरी करना मुश्किल कर देने की धमकी देते हुए गाली गलौज किये.
मामले में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन की प्राथमिकी संख्या 78/22 दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दी गई है.
Rajnikant Tiwari-Journalist