रोतवां पंचायत में बाँटी गई डस्टबिन और अन्य सामग्री,SDO ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन | Solid Waste Management Rohtas | Hindi News Rohtas Bihar |
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा उठाव एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यक सामग्रियों के वितरण का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड में रोतवा पंचायत से किया गया.जिसके लिये मध्य विद्यालय रोतवा के समीप सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल,प्रखंड विकास पदाधिकारी सबिता सौम्या,प्रमुख कुंती देवी,पंचायत के मुखिया डा पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने कहा की स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गांव के साफ सफाई पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है.सभी घरों से कचरा का उठाव कर प्रबंधन यूनिट तक ले जाया जाएगा.जहां पर अत्याधुनिक किस्म की प्रोसेसिंग मशीन स्थापित करते हुए सभी तरह के कचरे का निस्तारण किया जाना है.
इस अवसर पर पंचायत के सभी 10 वार्डों में कचरा उठाव हेतु तीन-तीन हरा व नीला डब्बा लगे एक-एक ठेला गाड़ी सफाई कर्मियों के बीच वितरण किया गया.गांव से निकले कचरे को प्रबंधन केंद्र तक ले जाने वाले ई रिक्शा भी चालक को सौंपी दी गई.कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद सैकड़ों गृह स्वामियों के बीच उपस्थित पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने अपने हाथों से डस्टबिन का वितरण किया.
सामग्री वितरण कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व हास्य व्यंग्य कलाकार मोहित मधुकर के नेतृत्व में गांव,गंदगी व साफ-सफाई विषय पर केंद्रित लोहिया स्वच्छता मिशन अन्तर्गत चलाये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन हुआ.
मौके पर राजस्व पदाधिकारी तारूलाता,सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोप्पो,मनरेगा पीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद दानिश राजपुर पंचायत मुख्य रंजू देवी प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह रोतवा पंचायत के बीडीसी सुमेर सिंह,सरपंच समेत अन्य मौजूद रहे.
Rajnikant Tiwari-Journalist