शिवपुर से शराब बनाने की बड़ी मात्रा में सामान और स्पिरिट के साथ महुआ शराब बरामद।
नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से नोखा पुलिस को बड़ी मात्रा में स्प्रिट एवं महुआ शराब के साथ शराब बनाने की समान बरामद हुई है।
नोखा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान चला कर शिवपुर गांव से भरी मात्रा स्प्रिट एवं महुआ शराब के साथ साथ शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया। जिसमे 250 लीटर महुआ शराब और 200 लीटर स्प्रिट है।साथ में चूल्हा,बर्तन,गैस सिलेण्डर भी बरामद किया गया।
Naseem Sah