Chenari BDO का विदाई समारोह संपन्न, गायकों ने विदाई गीत गाकर किया सबको भावुक | Chenari Block Development Officer Sunil Kumar Gautam |
प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को वीडियो सुनील कुमार गौतम के तबादला होने पर,उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायक राम अवतार पासवान, डोमन पासवान, विमलेश शर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई ।
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। गायकों के विदाई गीत सुनकर लोग भावविभोर हो गए। समारोह में विदाई गीत लेके विदाई जाना खुशी से.........हमको न भुलाना एवं जहां भी रहो खुशी से हमको न भुलाना....... शमा परवीन व गुलशन परविन के के गीत से शुरुआत की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि कैमूर जिला सहकारिता पदाधिकारी नमन प्रकाश ने कहा कि सेवा में सभी पदाधिकारियों को एक न एक दिन दूसरेेे स्थान पर सरकारी नौकरी से जाना पड़ता है। और 1 दिन सेवा मुक्त तो हो जाते हैं लेकिन अपने कर्मो, व कार्यो से लोगो के दिल में जगह बना लेते हैं । BDO सुनील कुमार गौतम ने कहा की यहां के सम्मानित जनप्रतिनिधि ग्रामीण से काफी सहयोग मिला सरकारी कार्य को समय पर पूरा करने में भरपूर सहयोग किया। आप लोगों की याद और सहयोग हमेशा याद रखूंगा।
समारोह में उपस्थित आंगतुक अतिथियों को अंग वस्त्र, बुके फूल माला देकर सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद ने की।मौके पर अंचलाधिकारी निशांत कुमार, एसआई पंकज कुमार ,मुखिया ज्ञानचंद सिंह ,अशोक भारद्वाज ,शहाबुद्दीन अंसारी ,पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,जेेई दयाशंकर राम, उप प्रमुख विकास कुमार सिंह ,मंटू तिवारी ,बिहारी साह, शिव शंकर प्रसाद ,प्रधानाध्यापक गंगा पासवान प्रमोद कुमार ,मुन्ना पासवान ,डोमन यादव ,राजा हसन ,विजेंद्र तिवारी, भोला चौधरी आदि लोग थे ।
प्रीतम-जनसागर न्यूज